H-1B वीजा पर पाबंदी को लेकर पीएम मोदी चिंतित; कहा- “भारतीय पेशेवरों पर पाबंदी सही कदम नहीं होगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने H-1B वीजा की शर्तें कड़ी करने के ट्रंप प्रशासन के इरादे को लेकर भारत की ओर से चिंता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से बातचीत के दौरान H-1B वीजा का मुद्दा उठाया और इशारों-इशारों में समझा दिया कि भारतीय प्रोफेशनल्स पर पाबंदी सही कदम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था जिस मुकाम पर है, उसमें भारतीय

पेशेवरों का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। यह पहली बार है जब इस मुद्दे पर पीएम मोदी की चिंता सार्वजनिक की गई है। अमेरिकी कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका भागीदारी के लिये कांग्रेस के दोनों दलों के मजबूत समर्थन की भी पुष्टि की। दरअसल अमेरिकी सरकार ने एक बिल तैयार किया है जिसके तहत H-1B वीजा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका न्यूनतम वेतन 1 लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर होगा। अभी तक यह सीमा 60 हज़ार डॉलर है। अमेरिकी सरकार हर साल 65 हज़ार एच-1 बी वीजा जारी करती है।

और पढ़ें