PM Modi In Chhattisgarh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह रायपुर(pm modi raipur) पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास(pm modi chhattisgarh) किया। इस दौरान उन्होंने कहा है(pm modi on congress) कि… ये लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे… मेरे खिलाफ साजिशें रचेंगे… लेकिन उन्हें पता नहीं है, जो डर जाए वह मोदी नहीं हो सकता है…
