प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सपा से मुलाकात की। यह समारोह कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। पीएम मोदी ने भारतीय मूल के कामगारों से भी मुलाकात की और उन्हें आर्थिक लिहाज से बेहद अहम बताया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैती अमीर के निमंत्रण पर खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जो 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह के दौरान कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मिलकर खुशी हुई।आज पीएम मोदी के कुवैत यात्रा का दूसरा दिन है जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाना है…मोदी को कुवैत एक खास तोहफा दिया…तोहफे में अरबी भाषा में लिखी महाभारत और रामायण भेंट की गई.