Kargil Vijay Diwas: पीएमओ (pm modi) ने एक बयान (pm modi speech) में कहा कि शिंकुन ला सुरंग (shinku la tunnel) न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी. यह सुरंग हिमाचल प्रदेश में लाहौल घाटी को लद्दाख में जांस्कर घाटी से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगी. पीएम (pm modi) आज लद्दाख के शिंकुला दर्रे की शिंकुन टनल (shinku la tunnel update) के कंस्ट्रक्शन का वर्चुअल विस्फोट करने वाले हैं. सुनिए उनका पूरा भाषण… | Pm Modi Speech