PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने 22 जून को अल्पसंख्यक अधिकारों पर अमेरिकी रिपोर्टर(america media on modi) के सवालों पर तीखा जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) ने बताया कि भारत नासा के आर्टेमिस अकॉर्ड का हिस्सा बनेगा। इसके तहत 2024 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(isro) में भेजा जाएगा। एयर इंडिया अमेरिका(america) से 200 बोइंग विमान खरीदेगा। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर(s jaishankar) और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर भी उनके साथ मौजूद रहे। देर रात PM मोदी अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे।