France flight news: फ्रांस में पिछले चार दिनों फंसी फ्लाइट (france flight) अब भारत में लैंड कर चुकी है… ये फ्लाइट 26 दिसंबर की सुबह मुंबई में लैंड की…इसे मानव तस्करी के आरोप में रोका गया था… जब यह विमान (legend airlines a340) मंगलवार यानी 26 दिसंबर की सुबह मुंबई (france flight mumbai) में उतरा तो उसमें 276 पैसेंजर सवार थे… इनमें से ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं… इस फ्लाइट में 303 पैसेंजर सफर कर रहे थे…फ्रांस (france news) के अधिकारियों का कहना है कि दो नाबालिगों समेत 25 लोगों ने शरण लेने की इच्छा जताई थी… इसलिए वे लोग फ्रांस में ही हैं… दो नाबालिगों को जज के सामने पेश किया गया… और उन्हें गवाह बनाकर रिहा कर दिया गया…फ्लाइट (legend airlines) में सवार पैसेंजर के लिए 100 घंटे बेहद उथल-पुथल भरे रहे हैं… सरकार से लेकर तमाम एजेंसियां एक्टिव हुईं और किसी तरह पैसेंजर की वतन वापसी हो सकी है…
