Hajj 2024: मक्का में हर तरफ लाशें… मक्का में जान गंवाने वाले हज यात्रियों के शव वापस देश आ पाएंगे

Hajj Death 2024 : इस साल 1,75,000 भारतीय तीर्थयात्री हज के लिए मक्का गए हैं. हज की अवधि 9 मई से 22 जुलाई तक है. इस साल अब तक 98 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मौतें प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारियों और बुढ़ापे के कारण हुई हैं..