Iran Israel War: ईरानी (iran) अखबार ‘तेहरान टाइम्स’ ने दावा किया है कि 58 वर्षीय अब्बास निलफोरुशान (abbas nilforoushan death) की मौत हो गई है.. निलफोरुशान (abbas nilforoushan) को IRGC का कमांडर बताया जाता है.. उसकी मौत भी नसरल्लाह (nasrullah ki maut) के साथ ही हुई है… अब निलफोरुशान (abbas nilforoushan) का शव ईरान (iran) ने रेश्क्यू कर लिया है.. आज निलफोरुशान का जनाजा निकाला गया.. इसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे.. इस दौरान इजराइल विरोधी नारे लगे…