Manipur Violence: मणिपुर(manipur danga) में जारी हिंसा भले ही थम गई है… लेकिन ये शांति तनावपूर्ण ही है… पिछले हफ्ते हिंसा(manipur violence news) से सबसे ज्यादा प्रभावित चुराचांदपुर (Churachandpur) जिले में भी कर्फ्यू(manipur curfew) में ढील अब धीरे-धीरे दी जा रही है… ये जिला जातीय हिंसा का केंद्र बन गया था… हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना और असम राइफल्स(assam rifles) के जवानों ने फ्लैग मार्च किया और अब आम जनजीवन कुछ हद तक सामान्य होने लगा है… लेकिन माहौल में तनाव साफ देखा जा रहा है…
