Spicejet Flight: दिल्ली से दरभंगा (delhi to darbhanga flight) जाने वाली स्पाइसजेट (spicejet) की उड़ान संख्या एसजी 486 के यात्रियों को 19 जून को कष्टदायक अनुभव का सामना करना पड़ा। विमान (spicejet flight) के अंदर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और भीषण गर्मी (heatwave) के बीच उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग ( spicejet ac not working) के परेशान होना पड़ा।
