Sanchar Saathi Row: संचार साथी ऐप को लेकर भारत सरकार और ऐपल के बीच टकराव तेज हो गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को 90 दिनों के अंदर iPhone, Samsung और Xiaomi जैसे फोन्स में इस ऐप को प्रीलोड करने का गोपनीय आदेश दिया है, जो चोरी के फोन ट्रैक करने के लिए है। लेकिन ऐपल यूजर प्राइवेसी के सिद्धांतों का हवाला देकर इसका विरोध कर रही है। विपक्ष ने संसद में इसे जासूसी टूल बताकर हंगामा किया। आज संसद की विन्टर सेशन के दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जोरों पर रहा। विशेष गहन संशोधन (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर INDIA ब्लॉक सांसदों ने मकर द्वार पर धरना दिया और सदन में नारेबाजी की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही बार-बार स्थगित की, जबकि राज्यसभा में चेयरमैन सीपी राधाकृष्णन ने दोपहर 2 बजे तक स्थगन किया। सरकार ने विपक्षी नेताओं को वार्ता का न्योता दिया, लेकिन समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया। इस बीच, मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) बिल पास हुआ। SIR बहस 9-10 दिसंबर को निर्धारित हुई। वंदे मातरम पर पीएम मोदी 8 दिसंबर को बहस शुरू करेंगे। कुल मिलाकर, कार्यवाही बाधित रही, विधायी काम प्रभावित। देखिये वीडियो और जानिए
