Parliament Winter Session 2025 : दिल्ली के जहरीले प्रदूषण पर केंद्र सरकार को कसा तंजदिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। 3 दिसंबर 2025 को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई जगहों पर 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है। इसी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद इमरान मसूद ने एक अनोखे प्रतीकात्मक विरोध के जरिए केंद्र सरकार को घेरा। मसूद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक लेख का भी हवाला दिया, जिसमें अरावली जंगलों को काटने की कथित साजिश का जिक्र था, जो प्रदूषण को और बढ़ावा दे रही है।यह घटना संसद सत्र के दौरान बढ़ते राजनीतिक तनाव को भी दर्शाती है, जहां विपक्ष पर्यावरण मुद्दों को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। दिल्ली में पिछले हफ्ते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें डीटीसी बसों की कमी और सड़कों की खराब हालत को प्रदूषण का प्रमुख कारण बताया गया। मसूद का यह कदम सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जहां
