PM Modi Lok Sabha Speech: 18वीं लोकसभा (18th lok sabha) के पहले संसद सत्र (parliament session) का आज सातवां दिन है। इस समय पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) लोकसभा (lok sabha) में बोल रहे हैं। उन्होंने (pm modi) कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कई महत्वपूर्ण विषय उठाए हैं। इससे पहले BJP सांसद बांसुरी स्वराज (bansuri swaraj) ने मंगलवार को लोकसभा में एक नोटिस दिया, जिसमें सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) के भाषण में कथित गलतियों का उल्लेख किया गया है। बता दें कि पीएम (pm modi) के बोलने के समय विपक्ष ने सदन (parliament) में जमकर हंगामा किया और न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए। देखें पूरा वीडियो।
