Lok Sabha Session: लोकसभा (lok sabha) में विपक्ष (india alliance) के नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा, “कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें NEET (neet exam) के विषय पर चर्चा चाहिए…हमें लगा कि यहां सदन (parliament) में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री (pm modi) से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए… संसद (sansad) से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है।”