Rahul Gandhi Speech: INDIA गठबंधन (india alliance) के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों (opposition parties) ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन (congress protest) किया। इस दौरान राहुल गांधी (rahul gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार (bjp government) पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता 22 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में दो युवक धुएं का डिब्बा लेकर लोकसभा में कूद पड़े, क्योंकि वे बेरोजगार थे। सुरक्षा उल्लंघन 2001 के संसद आतंकवादी हमले की बरसी पर हुआ। दो लोग – सागर शर्मा और मनोरंजन डी – शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और सांसदों द्वारा काबू किए जाने से पहले सत्ता विरोधी नारे लगाए।