Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक की घटना (parliament attack 2023) पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस 9congress) सांसद अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chowdhury) ने कहा, “सवाल पूछना हमारा फर्ज है। सरकार (bjp government) आम लोगों को भटकाने में जुटी हुई है। अगर चर्चा होती तो आसमान तो नहीं टूट पड़ता… खूफिया विभाग किसके पास है? खूफिया तंत्र गृह मंत्रालय के पास होता है। हम सिर्फ जानकारी लेना चाहते थे…जिन लोगों की ये जिम्मेदारी है हम उन्हें तो पूछेंगे ही की क्या हुआ?” निलंबित सांसदों (parliament members) ने दिल्ली में संसद परिसर (sansad bhavan) में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कुल 14 सांसदों में 13 लोकसभा (lok sabha) और एक राज्यसभा (rajya sabha) से हैं। सभी को कल शीतकालीन सत्र (parliament winter session) की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।