दिल्ली-एनसीआर में हो रही जबरदस्त बारिश के बीच राजधानी के जैतपुर इलाके के हरि नगर में एक इमारत की दीवार ढह गई है। दीवार ढहने से अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दीवार गिरने की यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई और आठ लोग इसके नीचे दब गए। मलबे के नीचे दबे लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।