Pakistan Train Hijack: यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस आतंक का शिकार हुई हो। यह ट्रेन लंबे समय से अलगाववादी गुटों के निशाने पर रही है। बार-बार होने वाले बम धमाकों और पटरी से उतारने की घटनाओं ने पाकिस्तान में रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवंबर 2023 में इसी ट्रेन पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।