जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान इस समय खौफ में है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस को 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया गया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा है. इस दौरान शहबाज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई