Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक (pakistan train hijack) कर लिया गया। इसमें करीब 500 यात्री सवार थे। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। BLA ने दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों के बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है। BLA ने यह भी धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने करीब 16 विद्रोहियों को मार गिराया और 104 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है।