Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Jammu Kashmir Terrorist Attack) के एक संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर घटनास्थल की है, जिसमें वह बंदूक लिए हुए दिखाई दे रहा है, हालांकि उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एनआईए की टीमें श्रीनगर पहुंच चुकी हैं और फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर जांच कर रहे हैं। सेना, सीआरपीएफ, एसओजी और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने क्षेत्र को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।