प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक बेहद अहम बैठक की। करीब 90 मिनट चली इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को पूरी तरह से खुली छूट दे दी। इस उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान और थल, वायु व नौसेना के प्रमुख मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस बैठक में स्पष्ट कर दिया कि अब कड़ा और बड़ा एक्शन लिया जाएगा।