Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले (Pahalgam Hamla) के बीच भारत सरकार अब सख्ती दिखा रही है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद अहमद (Saad Ahmed Pakistan) को भारत ने समन किया है। 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने का फरमान भी जारी हो चुका है। बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त (CDA) को समन कर एक PNG भी सौंपा है। इसके अलावा एयर, नेवल और डिफ़ेंस एडवाइज़र को भी एक नोट दिया गया है। उस नोट में साफ लिखा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। सात दिनों के अंदर में उन्हें भारत छोड़ना होगा।