जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इसी डर के चलते पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देर रात लगभग डेढ़ बजे आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।