पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से पूरा देश गुस्से में है और इस हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान से बदले की उम्मीद कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान दुनिया की नजरों में अब खुद को बेचारा बनकर पेश करने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भरोसा दिलाया है कि आतंकी और उनके आकाओं को सबक सिखाया जाएगा। इसके बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।