Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के देश छोड़ने का आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद से हर दिन अटारी – वाघा सीमा से कई भावनात्मक कहानियां सामने आ रही हैं। बॉर्डर के दोनों तरह बड़ी संख्या में लोगों ने शादियां की हुई हैं, ऐसे लोग चाहते हैं कि सरकार उनके साथ रियायत बरते। अब जम्मू-कश्मीर से एक अलग मामला सामने आया है। 17 सालों से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने भारत सरकार से अपील की है कि वो उनके जैसे लोगों को कुछ समय दे।