
आज 20 सितंबर 2025 को, आश्विन माह की चतुर्दशी तिथि है, जिसके बाद अमावस्या शुरू होगी। ज्योतिष के अनुसार, शनि-मंगल षडाष्टक योग बना रहे हैं। मेष राशि के लिए दिन उत्साहजनक रहेगा, जबकि वृषभ को धैर्य रखने की सलाह है। मिथुन के लिए दिन सकारात्मक है, कर्क को मानसिक शांति की तलाश रहेगी। सिंह आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा, कन्या को सावधानी बरतनी होगी।