
सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उन्होंने चुनाव में INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन RSS और जनसंघ के सदस्य रहे हैं और 2004-2007 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। वे तमिलनाडु के गौंडर समुदाय से आते हैं और उनका जन्म 1957 में हुआ था।