कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई। यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है। पर्यटक आमतौर पर बैसरन घाटी और ऊपरी इलाकों की सैर घोड़ों के जरिए करते हैं। लेकिन हमले के बाद से लगाए गए प्रतिबंधों और लोगों के मन में बसे डर ने पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित किया। घोड़े चलाने वालों में भी इस हमले के बाद पर्यटकों के न आने का डर बैठ गया है। उन्होंने इस घटना पर बोलते हुए कहा, “हमारा पूरा परिवार इन घोड़ों पर निर्भर है, लेकिन अब हमारा काम पूरी तरह ठप हो गया है। हम अपने परिवारों का पेट कैसे भरेंगे?”