Manipur News: मणिपुर का वीडियो वायरल (Manipur Viral Video) होने के बाद से देश की सियासत इन दिनों गरमा गई है… विपक्ष संसद में मणिपुर की स्थिति (Manipur Issue In Parliament) पर गुरुवार यानी 20 जुलाई को चर्चा करना चाहता था…लेकिन सदन नियम और कानून की वजह से ऐसा नहीं हो सका … जिसकी वजह से सदन का पहला दिन हंगामे की भेट चढ़ गया…इस दौरान रूल 176 (Rule 176) और रूल 267 (Rule 267) का जिक्र आया… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या रूल नंबर 267 और 176?