Opposition on Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 (budget 2024) के लिए संसद (parliament) में बजट (budget) पेश किया था. आज से बजट पर चर्चा होनी है. लोकसभा (lok sabha) में विपक्ष की ओर से कुमारी शैलजा (kumari selja) और शशि थरूर (shashi tharoor) बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. प्रणीति शिंदे भी बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगी. संसद (budget session) की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक (india alliance) के सांसद संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
