Opposition Demand JPS over Adani Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद के अंदर संग्राम तो मचा ही है, संसद के बाहर भी हंगामा बरपा है। इसे लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और JPC के गठन की मांग कर रहा है। बुधवार 15 मार्च को विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर मार्च निकालकर इस मुद्दे पर अपना विरोध जताया।
