Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन(israel palestine war) के आतंकी संगठन हमास (hamas israel war) के बीच संघर्ष जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी(gaza patti) पर जोरदार हमला जारी रखा है। गाजा के कई सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान खंडहर बन गए हैं। इसी बीच खबर है कि गाजा(israel gaza news) के अस्पतालों में सिर्फ एक दिन का ईंधन बचा रह गया है। अगर यही हालात(israel vs hamas) रहे तो यहां के अस्पतालों में भर्ती हजारों की संख्या में मरीजों की जान जाने का खतरा है।