एक देश एक चुनाव पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य कौन हैं और किस पार्टी से हैं उसकी लिस्ट सामने आ गई है…प्रियंका गांधी का नाम आपको चौंका सकते हैं.’एक देश एक चुनाव’ का विधेयक लोकसभा में पेश होने के बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा गया है…क्योंकि जब कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे सदन के पटल पर रखा तो…विपक्ष के नेताओं ने जबरदस्त हंगामा कर दिया…जिसके बाद वोटिंग हुई…जिसमें सरकार के पक्ष में 269 वोट पड़े …जबकि विपक्ष में कुल 198 वोट डाले गए…अब आंकड़ों से तो आप समझ ही गए होंगे कि सरकार को बहुमत नहीं मिला…जिसके बाद…कांग्रेस ने ये कह विरोध किया कि…सरकार के पास सदन में बहुमत नहीं है…जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ…और बिल को जेपीसी में भेज दिया गया.
