Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा (bahraich hinsa) में शामिल दो आरोपियों का गुरुवार को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने योगी (cm yogi) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी का यह एनकाउंटर (bahraich encounter) मुख्यमंत्री की ठोक दो पॉलिसी का नतीजा है, जो पिछले कुछ सालों से चल रही है। बहराइच एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi on bahraich encounter) ने कहा, “यह यूपी के सीएम (cm yogi) की पिछले कुछ सालों से चली आ रही ‘ठोक दो’ की नीति का उदाहरण है। हम बीजेपी (bjp), पीएम मोदी (pm modi) और यूपी के सीएम (up cm adityanath yogi) से कई बार कह चुके हैं कि यह ‘ठोक दो’ की नीति है जो संविधान के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश को संविधान और कानून के शासन से चलना चाहिए, बंदूक के शासन से नहीं। अगर आप कुछ गलत करेंगे तो वह जारी रहेगा और कोई भी किसी को भी गोली मार देगा। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार दिखाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
