Odisha Election Result: ओडिशा विधानसभा (Odisha Election 2024) की सभी 147 सीटों की मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी (BJP) पहली बार राज्य में सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है और रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच गई है. राज्य की 147 सीटों पर चार चरणों में वोट डाले गए थे. एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई थी इस बार 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 74.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 73.09 प्रतिशत मतदान हुआ था.
