Maldives vs Lakshadweep: पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि मालदीव विवाद (Maldives Controversy) के बाद लक्षद्वीप (Lakshadweep) और अंडमान (Andaman Nicobar) द्वीपों के लिए पर्यटकों की बुकिंग में पहले की तुलना में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से, मालदीव (Maldives) के राजनेता जाहिद रमीज (zahid rameez) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की द्वीपों की हालिया यात्रा की आलोचना के बाद सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन सहित कई अभिनेताओं ने लक्षद्वीप का प्रचार किया है। लक्षद्वीप पहुंच रहे पर्यटकों (Lakshadweep Tourism) का क्या कहना है, वो सुनिए-