Nuh Mewat News: हरियाणा (Haryana) का नूंह इलाका एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। इस इलाके में ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह (Nuh), सोहना (Sohna) और हथीन (Hathin) में इंटरनेट सेवा (Internet Service) को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मगर ये पहला मौका नहीं है जब मेवात (Mewat) क्षेत्र का नूंह गलत कारणों से बदनाम हुआ हो। अवैध खनन Illegal Mining, पेड़ों की अवैध कटाई (Illegal felling of trees) और गौ तस्करी (Cow Smuggling), इस इलाके में आम है। गैंग्स ऑफ मेवात (Gangs of Mewat) के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि पुलिस अधिकारियों पर भी हमला (Attacks on Policemen) करने से नहीं चूकते, आलम ये है कि पुलिस वाले (Haryana Police) भी यहां बिना भारी फोर्स जाने से कतराते हैं।