जयललिता का इलाज करने वाले डॉक्टर का बयान- “आर्गन फेल होने से हुई थी मौत”

तमिलनाडु की पूर्व मुखयमंत्री जचललिता का इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनकी मौत के पीछे किसी भी तरह के रहस्य से इंकार किया है। डॉ रिचर्ड बेल जिन्होंने आखिरी बार जयललिता का इलाज किया था उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्हें हाई डायबिटीज थी, जिस कारण उनका श्वसन तंत्र फेल हो गया और उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में

जब वह अस्वस्थ थी, वह बात भी नहीं कर पाती थी, वह सिर्फ इशारों में बात करती थी। बाद में उनके स्वास्थय में सुधार हुआ और वह बात करने में सक्षम हुई। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जयललिता की मौत की जांच करवाने के लिए एक याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत की परिस्थितियां रहस्मयी थीं। वहीं अपोलो अस्पताल के मुताबिक, यह प्रेस कांफ्रेंस अफवाहों पर विराम लगाने के लिए बुलाई गई थी। डॉ रिचर्ड बेल ने बताया कि जयललिता के अंगों को भारी नुकसान था, इसके अलावा गंभीर इंफेक्शन की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार्डिएक अरेस्ट से हुई उनकी मौत का किसी को अंदाजा नहीं था।

और पढ़ें