भुवनेश्वर: सम अस्पताल की मान्यता दो महीने पहले कर दी गई थी रद्द; 2013 में नहीं लिया था फायर NoC

भुवनेश्वर में सोमवार शाम को िजस सम अस्पताल में आग लग जाने से 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी और 105 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस अस्पताल की मान्यता दो महीने पहले ही रद्द हो चुकी है। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक मान्यता रद्द होने के बावजूद अस्पताल को चलाया जा रहा था। आपको बता दें कि

यह मान्यता अस्पातल और स्वास्थय सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड यानि कि NABH द्वारा दी जाती है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की मान्यता वहां की गुणवत्ता मानकों की कमी और आग से निपटने के लिए उपायों को लेकर ही रद्द की गई थी। NABH के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पता लग गया था कि अस्पताल ने अपना फायर नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट 2013 से रिन्यू नहीं करवाया था। साथ ही आग से निपटने के लिए वहां मौजूद स्टाफ भी तैयार नहीं था। अस्पताल को उसका पहला NABH सर्टिफिकेट जून 2013 में मिला था। गौरतलब है कि सोमवार को अस्पताल में यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के सुप्रीटेंंडेंट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक फायर सेफ्टी ऑफिसर भी शामिल है।

और पढ़ें