Nitish Kumar Hijab Remove: हार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे AYUSH डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते समय एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचकर नीचे कर देते हैं। घटना पटना में हुई, जहां उपमुख्यमंत्री उन्हें रोकने की कोशिश भी करते दिखे। समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने इसे निंदनीय बताया और नीतीश को सलाह दी कि उम्र का ध्यान रखें तथा सहयोगी समझाएं। सपा सांसद इकरा चौधरी (कैराना से) ने इसे खतरनाक करार दिया, कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी हरकत का ट्रिकल डाउन इफेक्ट समाज पर पड़ता है, महिलाओं की गरिमा भंग होती है और माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने नीतीश की सेहत पर भी चिंता जताई।
