Election 2024: नीतीश कुमार(nitish kumar) ने कहा कि जाति आधारित गणना पूरे देश में रोल मॉडल बनेगा. सभी आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे. 31 अगस्त को मुंबई(opposition meeting mumbai) जाएंगे. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव(lok sabha 2024) को लेकर तैयारी जारी है. विपक्ष एकता(opposition unity 2024) की दो बैठक हो चुकी है और मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है. ऐसी चर्चा है कि कई राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनाए जा सकते हैं. शुक्रवार (25 अगस्त) को मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसी चर्चाओं पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विराम लगा दिया. कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों(opposition party) की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे. एक सितंबर को बैठक(opposition meeting) होगी. इसकी जानकारी दी जाएगी कि क्या फैसला हुआ है.