Bihar Politics: वो बिहार के सीएम (CM Bihar) और जेडीयू (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही थे, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सत्ताधारी एनडीए (NDA) के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। इरादा था पाटलीपुत्र में रहकर दिल्ली फतेह करने का, मगर अब सुशासन बाबू को बीजेपी से ज्यादा अपने ही परेशान कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़के लाल और आरजेडी (RJD) कोटे से मंत्री बने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) जहां एक तकफ नीतीश की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं तो वहीं अपनी ही पार्टी के राज्यसभा (Rajya Sabha) उपसभापति हरिवंश (Harivansh) के साथ भी नीतीश के रिश्ते गड़बड़ाने लगे हैं।