बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब को लेकर हुई घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में महिलाओं ने मुख्यमंत्री की हरकत पर नाराजगी जताई है और उनके मानसिक हालात पर भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार की मंशा अपमान करने की नहीं थी और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
