Lok Sabha Election 2024: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) और अगले होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले हर दिन इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के समीकरण बदल रहे हैं। पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने म.प्र.चुनावों (MP Elections) में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया और फिर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मिजोरम में चुनाव (Mizoram Elections) लड़ने का ऐलान किया। ये दोनों ही खबरें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) और उसके नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए तो चिंता का विषय हैं ही, साथ ही साथ विपक्षी एकता के दावे पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस बीच बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तेजी भी सबका ध्यान खिंच रही है। सुशासन बाबू कभी अचानक जेडीयू (JDU) के पटना दफ्तर पहुंच जाते हैं तो कभी रात में राजद (RJD) मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलने उनके निवास पर जा पहुंचते हैं। ऐसे में बिहार की सियासत (Bihar Politics) में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चल क्या रहा है।
