Budget 2024: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखा है.. जिसमें लाइफ एंड मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाली जीएसटी की मांग की है.. सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को लिखे पत्र में गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने इन मुद्दों पर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने (Nitin Gadkari) ये भी कहा कि लाइफ एंड मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी लगाना ‘जिंदगी की अनिश्चितताओं पर कर लगाने जैसा है.’ आपको बता दें कि अभी लाइफ एंड मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम (Life and Medical Insurance) पर सरकार द्वारा 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है..
