Nishikant Dubey On SC: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे के हालिया बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष लगातार केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर हमलावर हो गया. इसी बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चीफ उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ऐसा बयान कहीं से उचित नहीं है. न्यायपालिका का सम्मान बनाए रखना भारत के एक-एक नागरिक का कर्तव्य है. ऐसे बयान हमें मूल मुद्दों से भटकाते हैं.