भारत सरकार ने किराए के मकानों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। New Rent Rules 2025 अब पूरे देश में लागू हो गए हैं। इसके तहत, मकान मालिकों और किराएदारों दोनों को 60 दिनों के अंदर अपना रेंट एग्रीमेंट ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। ये नियम झगड़ों को सुलझाने के लिए टाइमलाइन तय करते हैं और घर खाली करने, रिपेयर, इंस्पेक्शन और किराएदार की सुरक्षा से जुड़े अधिकारों को साफ तौर पर समझाते हैं।
