New Parliament Building :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने रविवार यानी 28 मई, 2023 को नए संसद भवन(naya sansad bhawan) का उद्घाटन कर दिया है… सबसे पहले मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजा की गई… इस दौरान, ‘सेंगोल(sangol)’ की भी पूजा की गई और फिर इसे पीएम मोदी(p modi) को सौंपा गया… इसके बाद पीएम मोदी संसद भवन(pm modi sansad bhawan) के अंदर सेंगोल को लेकर गए और लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास इसे स्थापित किया…
