दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई है… इस बारिश के असर हाल ही में बनकर तैयार हुई नई संसद भवन की बिल्डिंग पर भी पड़ा है… बता दे की यहाँ पर संसद भवन की छत से पानी टपकता देखा गया… इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पे जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है… और ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संसद की छत से पानी टपकने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है… आइये जानते है अखिलेश ने क्या कहा…
